« »

Thursday 21 March 2013

... फिर मेरी गज़लें सुनना


एक काम मेरे यार करो फिर मेरी गज़लें सुनना
जाओ पहले प्यार करो फिर मेरी गज़लें सुनना।

अपने भीतर झाँको पहले अपने दिल पे दस्तक दो
खुद से आँखें चार करो फिर मेरी गज़लें सुनना ।

चुपके चुपके यूं ही कब तक आह भरोगे तुम कह दो
पहले तुम इज़हार करो फिर मेरी गजलें सुनना ।

अपना सारा तुम निसार कर खाली हाथ चले आओ
ऐसा कारोबार करो फिर मेरी गज़लें सुनना । 

होली


तुम जो आई आज शहर में हो गई होली
फिर से छाई नूर नज़र में हो गई होली ।

एक नशीली हवा चली है गली-गली में
चढ़ी है मस्ती कौन फिकर में हो गई होली ।

बिन बारिश के इंद्रधनुष है दिशा-दिशा में
आज फ़ज़ा है नये असर में हो गई होली ।

खुश पलाश है बात खास है क्या कहना
रंग चढ़ा है आज शज़र में हो गई होली ।

रंगीं आलम देख रहा है वक़्त की रंगअंदाज़ी
शाम घुल गई आज सहर में हो गई होली ।